संस्थापिका एवं प्रधान सम्पादिका--- डॉ० श्रीमती तारा सिंह
सम्पादकीय कार्यालय--- --- 1502 सी क्वीन हेरिटेज़,प्लॉट—6, सेक्टर—
18, सानपाड़ा, नवी मुम्बई---400705
Email :-- swargvibha@gmail.com
(m) :--- +919322991198
गहराई दिले यार की थाह न सका, यही हैरानी है
जो भी सुनता, कहता, मेरी भी यही परेशानी है
कानों को लगती ,हर दिन उसकी आवाज नई
जब कि हर कोई जानता ,वह कितनी पुरानी है
मैं भटकता हूँ गली-गली में ,पुकारता नाम उसका
लोग कहते , यह शख्स बड़ी नुकसानी है
हाले दिल , अपना बताये तो क्या बताये
आपने पूछा , यह आपकी मेहरबानी है
तनहा आया , तनहा चला जाना है ,कब साथ
दिया कोई आखिर तक , यही जिंदगानी है
सिजदा आदम को,जमाने ने खूब किया,ऐसे भी
उम्रे- कोताह से वफ़ा चाहना नादानी है