रखें शहर को स्वच्छ–डा. प्रवीण कुमार श्रीवास्तव
हम सब को अवसर मिला,रखें शहर को स्वच्छ .
Inbox | x |
Praveen Kumar | Sun, May 19, 11:26 AM (1 day ago) |
to me |
हम-सब को अवसर मिला,रखे शहर को स्वच्छ ।
दूर करें सब गन्दगी, यही पाजटिव पक्छ ।
यही पॉजटिव पक्छ स्वच्छता से हो यारी।
रोग आदि हो दूर,प्रफुल्लित सब नरनारी।
कह प्रवीण कवि राय,स्वच्छ रखिये जनजन को।
रखें शहर का मान, मिला अवसर हम -सब को।
डा. प्रवीण कुमार श्रीवास्तव . सीतापुर।